छठ पर्व की तैयारियों का बहराइच पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
बहराइच -छठ पूजा के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर बहराइच पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को झिंगहा घाट एवं मरी माता मंदिर परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।त्योहार को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने घाटों पर की गई तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, घाट की साफ-सफाई, आवागमन के मार्ग, नावों की उपलब्धता तथा गोताखोरों की तैनाती सहित समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को निर्देशित किया कि राजस्व टीम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा जाए। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सहज आवागमन, पार्किंग एवं ट्रैफिक रूट का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, नगर आयुक्त, क्षेत्राधिकारी नगर, सिटी मजिस्ट्रेट, थाना प्रभारी कोतवाली देहात सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment