बहराइच में “मॅलोर्का - द फैशन एड्रेस” शोरूम का भव्य उद्घाटन
बहराइच, 17 अक्टूबर। नगर के स्टेडियम रोड स्थित न्यू वीमार्ट के निकट आइकॉन टावर में “MALLORCA - The Fashion Address” नामक नवीनतम ब्रांड परिधान शोरूम का शुक्रवार को भव्य उद्घाटन किया गया।उद्घाटन का शुभ कार्य सांसद आनंद गौड़ (बहराइच), प्रमुख अजीत प्रताप सिंह (हुजूरपुर) एवं मुकेश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर संपन्न किया गया। समारोह में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की उपस्थिति रही।इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, रवि सिंह पवार, रामसुंदर पांडे, सरदार सिंह, शनि सिंह, प्रवेश कुमार सिंह, उत्तम सिंह, मनीष सिंह तथा अरुण तिवारी सहित अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment