Oct 27, 2025

मंत्री राकेश सचान ने शोकग्रस्त परिवार से की मुलाकात, की बड़ी घोषणाएं,मिलेगी जमीन,नौकरी व बच्चों को शिक्षा


गोण्डा/इटियाथोक, - सोमवार की देर शाम उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री श्री राकेश सचान ने इटियाथोक तहसील क्षेत्र के ग्राम भवानी खुर्द पहुंचकर 15 वर्षीय मृतक मंगल देव वर्मा के परिजनों से भेंट कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मंत्री ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस कठिन समय में सरकार आपके साथ है और हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।

श्री सचान ने मौके पर ही मृतक के परिवार के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को एक एकड़ कृषि योग्य भूमि का पट्टा प्रदान किया जाएगा। साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी, पेंशन सुविधा, आवास और अन्य बच्चे की शिक्षा का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी घोषणाओं का त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि परिवार को किसी प्रकार की आर्थिक या सामाजिक कठिनाई का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। मंत्री ने प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद प्राथमिकता के आधार पर की जाए और शासन की मंशा के अनुरूप सभी राहत कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं।

ग्रामवासियों ने मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की यह पहल न केवल पीड़ित परिवार को सहारा देगी, बल्कि समाज में भी संवेदनशील शासन का संदेश देगी।

No comments: