15 वर्षीय बालक की हत्या करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल 01 अदद देशी पिस्टल 32 बोर मय 01 जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद
गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-243/25, धारा 103(1) बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी हत्याभियुक्त संदीप मिश्रा पुत्र राजकुमार मिश्रा नि0 महादेवा कला थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा को बलरामपुर रोड से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही (दुकान के पीछे झाड़ियो) से आलाकत्ल 01 अदद देशी पिस्टल 32 बोर मय 01 जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया।
बीते 04.10.2025 को थाना इटियाथोक पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि संदीप मिश्रा की फर्टिलाइजर की दुकान के सामने एक 15 वर्षीय लड़का पड़ा हुआ है, जिसके सीने से रक्तस्राव हो रहा है। सूचना पर तत्काल थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की शिनाख्त मंगल देव वर्मा पुत्र रामशंकर उर्फ रमई वर्मा निवासी बलदुपुरवा, भवानीपुर खुर्द, थाना इटियाथोक, जनपद गोण्डा, उम्र लगभग 15 वर्ष के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ घटलास्थल पर पहुचकर मौका मुआयना किया गया। मृतका के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। फील्ड यूनिट/डॉग स्क्वायड टीम को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करायी गयी। मृतक के पिता रामशंकर वर्मा उर्फ रमई पुत्र अमिरिका प्रसाद नि0 बन्धकपुरवा भवानीपुर खुर्द थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना इटियाथोक में नामजद आरोपी अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए आरोपी अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के नेतृत्व में एस0ओ0जी0/सर्विलांस सहित 05 पुलिस टीमों का गठन कर थानाध्यक्ष इटियाथोक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में आज दिनांक 06.10.2025 को पुलिस टीमों द्वारा आरोपी हत्याभियुक्त संदीप मिश्रा पुत्र राजकुमार मिश्रा नि0 महादेवा कला थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा को बलरामपुर रोड से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही (दुकान के पीछे झाड़ियो) से आलाकत्ल 01 अदद देशी पिस्टल 32 बोर मय 01 जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment