दीपावली के शुभ अवसर पर एसपी विनीत जायसवाल एवं वामासारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ0 तनवी जायसवाल द्वारा पुलिस परिवार संग मनाई गई खुशियों की दीपावली
गोण्डा - सोमवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन गोण्डा में पुलिस परिवार के साथ उल्लासपूर्वक दीपावली का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के साथ दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित पुलिसकर्मियों, उनकी पत्नियों व बच्चों को मिठाइयाँ, उपहार व पटाखे वितरित किए तथा बच्चों के साथ समय बिताकर उनके उत्साह को दोगुना किया। उन्होंने पुलिस परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि “दीपावली का पर्व खुशियों, एकता और प्रकाश का प्रतीक है। पुलिस कर्मी पूरे वर्ष समाज की सेवा में तत्पर रहते हैं, ऐसे में यह पर्व हमारे परिवारों के बीच एकता, स्नेह और आत्मीयता का संदेश देता है।”
इस अवसर पर डॉ० तनवी जायसवाल (अध्यक्ष, वामासारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन) द्वारा भी पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएँ दी गईं और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस परिवार के समर्पण और सहयोग से ही पुलिस विभाग सदैव समाज की सुरक्षा में अग्रसर है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन परिसर को रंग-बिरंगी झालरों, दीपों और पुष्पों से सजाया गया था। बच्चों ने रंगोली और दीप सज्जा प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर एक-दूसरे को सुरक्षित एवं मंगलमय दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि “सुरक्षा और शांति हमारी प्राथमिकता है। दीपावली के पर्व को सभी जनपदवासी हर्षोल्लास के साथ मनाएँ, परंतु सुरक्षा के प्रति सजग रहें तथा समाज में सौहार्द और भाईचारे का वातावरण बनाए रखें।”
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक अजय प्रताप सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment