शहर में पालीथीन स्पलाई करने दुकानदारों को चिन्हित करके करें कार्यवाही-डीएम
गोण्डा - जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति/ जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम विगत एजेंडा के अनुसार विभागवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जनपद में वेटलैंड को अतिक्रमण एवं जलकुंभी से मुक्त किया जाए साथ ही जो वेटलैंड मृत हो चुके हैं उन्हें पुनर्जीवित किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने नगरपालिका गोण्डा को निर्देश दिये हैं कि शहर से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण समय से कराते रहे। साथ ही खनन विभाग को निर्देश दिया गया है कि जनपद के सभी ईंट भट्ठों का नियमानुसार बराबर निरीक्षण करें, तथा जनपद में हो रहे, अवैध खनन को प्रभावी ढंग से कार्यवाही करते हुए रोक लगायें। ताकि जनपद में कोई भी ईंट भट्ठा अवैध रूप से न चलाने पायें। साथ ही साथ जनपद में अवैध खनन पर विशेष ध्यान दिया जाय, ताकि जनपद में कहीं पर अवैध रूप से मिट्टी खनन न होने पाये।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से टेढ़ी नदी को पुनर्जीवित करने के संबंध में विशेष समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसके संबंध में प्रभावी कार्य योजना बनाकर तैयार करें, ताकि जनपद में टेढ़ी नदियों को पुनर्जीवित किया जा सके।
बैठक में डीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों से पौधारोपण की गहन समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये है कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत पौधों के जीयोटैगिंग करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में जो वृक्षारोपण कराये गये है उन सभी पौधों को जीवित रखने के लिए विशेष ध्यान दिया जाय। बैठक में टेढ़ी नदी से पार्वती अरगा में पानी जाने की समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा है कि छोटे-छोटे बाजारों में गंदगी करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगायें। उन्होंने यह भी कहा है कि शहर में पालीथीन स्पलाई करने दुकानदारों को चिन्हित करके कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, प्रभागीय वनाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, तरबगंज, करनैलगंज तथा मनकापुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, एएलसी मोहम्मद अब्बास, उपनिदेशक कृषि, जिला उद्यान अधिकारी, मतस्य अधिकारी, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, नगर पालिका गोण्डा, और नगर पंचायत सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment