Oct 29, 2025

होटल में पुलिस की छापेमारी, पकड़ी गई देह व्यापार में लिप्त लड़के व लड़कियां, मिली आपत्ति जनक सामग्री

वाराणसी - वाराणसी स्थित कैंट थानाक्षेत्र स्थित एक होटल में पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया, मौके से चार लड़कियां और दो लड़के पकड़े गए। देह व्यापार की सूचना पर होटल में छापेमारी की गई, होटल की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस की छापेमारी में मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। बताया जा रहा है कि बंगाल से देहव्यापार करने युवतियां यहां पहुंची थीं।

No comments: