Oct 29, 2025

सावधान! अयोध्या में प्रस्तावित चौदहकोशी/पंचकोशी परिक्रमा व कार्तिक पूर्णिमा स्नान/मेला के अवसर पर रूट डायवर्जन




गोण्डा - आगामी अयोध्या में प्रस्तावित चौदहकोशी/पंचकोशी परिक्रमा व कार्तिक पूर्णिमा स्नान/मेला के अवसर पर थाना नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत यातायात डायवर्सन, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने हेतु दिनांक 29.10.2025 से 05.11.2025 तक मालवाहक वाहनों (ट्रक, डी०सी०एम०, ट्रैक्टर आदि) हेतु गोण्डा-अयोध्या मार्ग पर निम्नवत रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा—

1. जनपद बहराइच / श्रावस्ती / बलरामपुर व गोण्डा से चलकर जनपद अयोध्या को जाने वाले भारी वाहनों का डायवर्जन-जनपद बहराइच, श्रावस्ती /बलरामपुर व गोण्डा से चलकर जनपद अयोध्या को जाने वाले सभी भारी वाहनों (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डी०सी०एम०, ट्रैक्टर आदि) को दर्जीकुआँ से ही डायवर्ट कर मनकापुर-दर्जीकुआ होते हुए मनकापुर-बभनान मार्ग अथवा कोल्हमपुर- मनकापुर रोड़ से लोलपुर मार्ग होते हुए गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।

2. जनपद बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर व गोण्डा से चलकर अयोध्या को जाने वाले छोटे वाहनों को लकडमण्डी तिराहे से लोलपुर पुल की तरफ डायवर्ट कर नया सरयूपुल के रास्ते गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे। 

3. थाना परसपुर / तरबगंज होते हुए थाना नवाबगंज के रास्ते अयोध्या को जाने वाले भारी / छोटे वाहनों को लकडमण्डी तिराहे से सीधे लोलपुर पुल डायवर्ट से गन्तव्य को रवाना होंगे।

4. जनपद बस्ती/अयोध्या से चलकर गोण्डा होकर अपने गंतव्य को जाने वाले भारी वाहनों को (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डी०सी०एम०, ट्रैक्टर आदि) मनकापुर-नवाबगंज मार्ग पर डायवर्ट कर रवाना होंगे।

सभी वाहन चालक एवं परिवहन संचालकों से अनुरोध है कि उपरोक्त रूट डायवर्जन का पालन करें एवं वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर पुलिस प्रशासन को यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।


No comments: