पीलीभीत - जिले के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र अंतर्गत चतीपुर का निवासी युवक को वन्यजीव शिकार के शक में पीटा गया । आरोप है कि उसे बंधक बनाकर बेरहमी से मारा - पीटा गया। आरोप है कि युवक को हरीपुर और महोफ रेंज के अफसरों ने रस्सी से हाथ - पैर बांधकर 28 घंटे तक बर्बरता की, युवक के शरीर व गुप्तांग में पेट्रोल डाला गया। इतना ही नहीं बल्कि शिकायत करने पर झूठे केस में फंसाने धमकी भी दी गई। पीड़ित ने कार्रवाई के लिये पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है। मामले में वन विभागके अधिकारी जानकारी देने से बच रहे हैं ।
Oct 20, 2025
हाथ-पैर बांधकर युवक से बर्बरता, गुप्तांग में डाला गया पेट्रोल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment