Oct 27, 2025

नृत्यांगना की गाड़ी रोककर बदमाशों ने की लाखों की लूट

सीतापुर - जिले के सदरपुर थानाक्षेत्र में असलहाधारी बदमाशों ने कार सवार डांसर की गाड़ी रोककर उसके लाखों के जेवरात व मोबाइल लूट लिए। बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब नृत्यांगना कहीं से नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार से वापस जा रही थी ।
बताया जा रहा है कि सड़क पर पेड़ की डाल रखकर  आरोपियों ने रास्ता बंद कर कार को रोक लिया और कार के शीशे तोड़ कर लूट की घटना को अंजाम दिया। मामले में चार असलहाधारी बदमाशों पर आरोप लगाया गया है।  

No comments: