अर्चना पांडेय और हेमन्त यादव को मिला राज्यस्तरीय सम्मान
अर्चना पांडेय को एडुलीडर्स अवॉर्ड, हेमन्त यादव बने कर्मयोगी
लखनऊ/बहराइच। प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित नेडा प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित एडुलीडर्स अवॉर्ड्स 2025 व विकसित यूपी–विकसित भारत @2047 विषयक शैक्षिक संगोष्ठी में जिले के दो शिक्षकों को सम्मानित किया गया।पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय भौली की सहायक अध्यापिका अर्चना पांडेय को “एडुलीडर्स 2025 अवॉर्ड” तथा संविलियन विद्यालय चंदनपुर खास के सहायक अध्यापक हेमन्त यादव को “जिला एडमिन कर्मयोगी अवॉर्ड” प्रदान किया गया।पुरस्कार प्रदेश के प्रमुख सचिव पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य विभाग मुकेश मेश्राम ने सौंपे। उन्होंने कहा कि शिक्षक होना अत्यंत पवित्र किंतु चुनौतीपूर्ण कार्य है, इसलिए शिक्षकों को अपने पद की गरिमा के अनुरूप कार्य करना चाहिए।कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा निदेशक व शिक्षाविद् डॉ. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में किए जा रहे नवाचारी प्रयास समाज परिवर्तन के वाहक बनेंगे।एडुलीडर्स के संस्थापक सर्वेष्ट मिश्र ने बताया कि संस्था प्रतिदिन शैक्षिक सामग्री तैयार कर उसे लगभग डेढ़ लाख शिक्षकों तक पहुंचा रही है। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी 75 जिलों से चयनित शिक्षकों ने सहभागिता की।

No comments:
Post a Comment