Oct 30, 2025

आपस में टकराईं दो बसें, दर्जनों यात्री थे सवार, पुलिस मौके पर

बहराइच -  मटेरा थानाक्षेत्र अंतर्गत नानपारा हाइवे पर 2 बसों की आमने - सामने की जोरदार टक्कर से हो गई,ओवर टेक करते वक्त 2 बसें आपस में टकरा गईं। टक्कर के कारण दोनों बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दोनों बसों में दर्जनों यात्री सवार थे। टक्कर के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों बसों को सड़क से हटवाया। 
फिलहाल हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं मिल रही है।

No comments: