महिला आयोग उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने वृद्धाश्रम में की चैपाल, बुजुर्गों से ली आशीर्वाद
बहराइच, नगरौर स्थित वृद्धा आश्रम में बुधवार की देर शाम आयोजित नशा उन्मूलन चैपाल व महिला शक्ति मिशन विषयक परिचर्चा में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष (उपमंत्री स्तर प्राप्त) श्रीमती अपर्णा यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती यादव ने कहा कि नशा समाज के लिए एक अभिशाप है और इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए जनसंवाद व जनसहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नारी सशक्तिकरण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अनेक प्रभावी पहलें की गई हैं। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने में शासन पूरी तरह कटिबद्ध है।रूल ऑफ लॉ सोसायटी के अध्यक्ष (अवध क्षेत्र) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि अवैध नशे के कारोबार को रोकने के लिए जनजागरूकता अपरिहार्य है। पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन निरंतर प्रभावी कार्रवाई कर रहा है। उप जिलाधिकारी (सदर) पूजा चौधरी ने महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन एवं हेल्पलाइन संबंधी योजनाओं की जानकारी दी।समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पाण्डेय ने विभागीय योजनाओं का विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया, जबकि जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय ने शोषित बच्चों व निराश्रित महिलाओं के लिए चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। इनर व्हील क्लब की जनरल सेक्रेटरी ज्योति बंसल ने निर्धन व अशक्त महिलाओं के लिए सहायता कार्यक्रमों में भागीदारी का आश्वासन दिया। महिला थाना प्रभारी मंजू यादव ने महिला शक्ति मिशन से संबंधित पत्रक वितरित कर संवाद स्थापित करने का आवाहन किया।कार्यक्रम का संचालन सुलह अधिकारी अनिल मिश्र ने किया और धन्यवाद ज्ञापन वृद्धा आश्रम के प्रबंधक दिलीप द्विवेदी द्वारा किया गया।इससे पूर्व श्रीमती अपर्णा यादव ने वृद्धाश्रम में निवास कर रहे बुजुर्गों से भेंट की, उनका हालचाल जाना तथा फल वितरित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रबंधक ने बताया कि आश्रम में वर्तमान समय में 53 पुरुष और 67 महिलाएं निवास कर रही हैं। उपाध्यक्ष ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी वृद्धजनों को शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाएं पूर्ण रूप से उपलब्ध कराई जाएं।समापन अवसर पर मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट के नेतृत्व में संगठन प्रतिनिधियों द्वारा उपाध्यक्ष श्रीमती यादव को सामूहिक ज्ञापन सौंपा गया और उपस्थित लोगों को नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प दिलाया गया।
No comments:
Post a Comment