मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत बहराइच में बालिकाओं को किया गया जागरूक
बहराइच। मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जिले के विभिन्न थानों पर गठित मिशन शक्ति टीमों द्वारा स्कूलों और कॉलेजों में महिलाओं व बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक कर समाज में सशक्त बनाना था।कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति टीम ने बालिकाओं को व्यक्तिगत सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, ईव टीजिंग, घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न से निपटने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्हें गुड टच और बैड टच की पहचान करने और किसी भी असहज स्थिति में तुरंत पुलिस या विश्वस्त व्यक्ति से संपर्क करने के लिए प्रेरित किया गया।टीम द्वारा साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर सचेत करते हुए सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने, संदिग्ध संदेश या लिंक से बचने और किसी भी ऑनलाइन उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी गई। प्रतिभागियों को महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं और आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090, 181 और 112 की जानकारी भी प्रदान की गई।कार्यक्रम के आयोजन स्थलथाना रूपईडीहा: श्री राम प्यारे इंटर कॉलेजथाना दरगाह शरीफ: श्री मानस इंटर कॉलेजअन्य थानों के अंतर्गत आने वाले अनेक विद्यालयों में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।


No comments:
Post a Comment