Oct 23, 2025

चुनावी रंजिश में दो पक्ष आमने - सामने, चली 50 राउंड गोलियां

लखनऊ - मेरठ के सरधना अंतर्गत कालिंदी गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों में 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई। करीब 1 घंटे तक गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट से लोगों में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई और शराब माफिया धीरेंद्र फौजी सहित 20 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में हथियार तथा वाहन बरामद किए हैं । मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दहशत फैलाने की धरपकड़ शुरू कर दी है। 

No comments: