आदमखोर भेड़िए से दहशत: मंझारा तौकली पहुंचे जिलाधिकारी
बहराइच। बुधवार की रात लगभग 8 बजे जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, उपजिलाधिकारी कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह तथा ब्लॉक प्रमुख फखरपुर मुन्ना सिंह ने मंझारा तौकली गांव का दौरा किया।गांव में लगातार भेड़िए के हमलों से दहशत बनी हुई है। अधिकारियों ने स्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत की। जिलाधिकारी ने मौके पर ही वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदमखोर भेड़िए को हर हाल में जल्द पकड़कर क़ैद किया जाए, ताकि लोगों को राहत और भयमुक्त वातावरण मिल सके।
No comments:
Post a Comment