Sep 24, 2025

कटरा बाजार की रार, नहीं दर्ज हुई कोई एफआईआर, ब्लाक पर सन्नाटा

गोण्डा - जिले के कटराबाजार ब्लाक पर मंगलवार को हुए में हंगामे के बाद आज ब्लॉक परिसर में सन्नाटा छाया दिखाई पड़ा, करीब 11 बजे तक कमरों में ताला लटकता रहा । फिलहाल मामले में अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। घटना के दौरान दोनों तरफ एक दर्जन से ज्यादा लोगों को चोटें आईं थीं, जिसमें  कुछ घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है। सूत्रों का कहना है कि मामले में पुलिस की सूझबूझ और सक्रियता के चलते बड़ा मामला होने से टल गया। फिलहाल स्थित अब पूरी तरह से काबू में है,कटराबाजार ब्लाक स्थानीय पुलिस व पीएसी की पहरेदारी में है। बाजार में पुलिस भ्रमणशील है।

No comments: