सीएचसी अधीक्षक पण्डरीकृपाल तथा एएनएम विशुनपुर बैरिया को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश-डीएम
गोण्डा - स्वस्थ नारी, समर्थ परिवार" सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बिशुनपुर बैरिया में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन द्वारा बच्चों को दवा पिलाकर टीकाकरण सत्र का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों, माताओं एवं बच्चों से संवाद किया तथा उन्हें टीकाकरण की महत्ता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ नारी ही परिवार की नींव को मजबूत बनाती है और इसके लिए महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है।
टीकाकरण सत्र के शुभारंभ के उपरांत जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर बैरिया का औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की स्थिति अत्यंत खराब पाई गई। शौचालयों की स्थिति, कूड़ा निस्तारण व्यवस्था एवं मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था न होने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने सीएससी अधीक्षक पण्डरीकृपाल डॉक्टर आलोक सिंह एवं एआरओ पीएचसी विशुनपुर बैरिया को लापरवाही के लिए कड़ी फटकार लगाते हुए त्वरित सुधार के निर्देश दिए। इसके साथ ही पीएचसी बिशुनपुर बैरिया में तैनात एएनएम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए।
सब सेंटर बिशुनपुर बैरिया में टीकाकरण से संबंधित आवश्यक सामग्री जैसे टीके, सिरिंज, रजिस्ट्रेशन रजिस्टर आदि की अनुपलब्धता पर जिलाधिकारी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए वहां तैनात एएनएम को कारण बताओ नोटिस (शोकाज नोटिस) जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को दिए हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि जनकल्याणकारी योजनाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाए एवं सेवा पखवाड़ा के दौरान निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाय।
कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा, अधीक्षक पंडरीकृपाल डॉक्टर आलोक सिंह, यूनीसेफ डीएमसी शेषनाथ सिंह जिला वैक्सीन प्रबंधक पंकज तिवारी सहित अन्य सभी संबंधित लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment