दुर्गा पूजा, दशहरा एवं मॉ दुर्गा मूर्ति विसर्जन को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए डीएम ने की वर्चुअल बैठक
बहराइच । दुर्गा पूजा, दशहरा एवं मॉ दुर्गा मूर्ति विसर्जन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्देश दिये गये कि प्रत्येक डीजे की उचॉई को प्रतिबन्धित रखा जाय। मूर्तियों का जिओ टैग भी कराया जाय। पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि रूट पर निराश्रित पशुओं के लिए एसओपी तैयार करायी जाय। जुलूसों के लिए मोडिफेड डीसीएम/पिकप को एआरटीओ द्वारा प्रतिबन्धित किया जाय। पृथक कन्ट्रोल रूम बनाया जाय। मूर्ति विसर्जन रूट पर शराब की दुकानों को बन्द रखा जाय। मॉ दुर्गा पूजा के लिये मूर्ति रखने हेतु सभी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि जनपद में कोई नई मूर्ति जिला प्रशासन की अनुमति के बिना न रखी जाय तथा कोई नई परम्परा की शुरूआत न करें। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट्स जुलूस के रूट का भ्रमण अपने सेक्टर पुलिस अधिकारी के साथ यथाशीघ्र कर लें। जुलूस के मार्ग की स्थिति एवं जुलूस मार्ग में सीसीटीवी कैमरों की स्थिति को सभी सम्बन्धित अधिकारी/मजिस्टेªट्स जांच लें एवं सीसीटीवी कैमरा को ठीक करा लें। जुलूस मार्ग में विद्युत तारों की स्थिति को ठीक करने के लिये अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड बहराइच कोे निर्देश दिये गये हैं। कार्यक्रम आयोजनकर्ताओं की सूची नाम व मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध हो। कार्यक्रम आयोजकों द्वारा नियुक्त स्वयं सेवक (वॉलन्टिअर) की मोबाइल नंबर सहित सूची भी अपने पास रखें।सेक्टर मजिस्ट्रेटस को निर्देश दिया गया है कि आवंटित सेक्टर क्षेत्र में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत उस क्षेत्र के 10 प्रतिष्ठित/समाज सेवी व्यक्तियों को शान्ति मित्र के रूप में चिन्हित कर उनकी सूची नाम व मोबाइल नंबर सहित अपने पास रखें तथा अपने जोनल एवं सुपर जोनल मजिस्टेªट्स को भी उपलब्ध करायें। विभिन्न विभाग यथा उप जिला मजिस्टेªट/तहसीलदार/पीडब्लूडी/मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत/खण्ड विकास अधिकारी/अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खण्ड/अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग/अधीक्षण अभियंता बाढ़ आदि अधिकारियों के मोबाइल नंबर से सम्पर्क कर निदान करायें। संवेदनशील स्थल/चौराहों का निरंतर भ्रमण करें तथा मौजूद लोगों से वार्ता करते रहें। विवाद होने की आशंका हो तो, जांच कर लें कि उन पर निरोधात्मक कार्यवाही हो चुकी है या नहीं। यदि निरोधात्मक कार्यवाही नहीं की गई है तो अपने सुपर जोनल/उप जिला मजिस्टेªट को अवगत करायें। डी.जे. पर बजने वाले गाने भड़काऊ न हों तथा किसी की धार्मिक भावना को आहत करने वाले भी न हों।
No comments:
Post a Comment