Sep 21, 2025

विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी का आयोजन

 विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी का आयोजन

बहराइच जिले के राजकीय हाईस्कूल बौंडी में विज्ञान एवं गणित मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस प्रदर्शनी का मुख्य आयोजन विद्यालय परिवार द्वारा किया गया, जिसमें द हंस फाउंडेशन का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापिका ललिता कुमारी तथा समस्त विद्यालय स्टाफ का विशेष योगदान और समर्थन रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमित पाण्डे (प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कालेज, रमपुरवा) और संगीता देवी (परियोजना समन्वयक, द हंस फाउंडेशन) उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में कौशल गुप्ता (समाजसेवी, बौंडी), पुत्तीलाल सर (कन्या माध्यमिक विद्यालय, बौंडी), पवन सर (लघु माध्यमिक विद्यालय, बौंडी), श्री बेचनलाल पाठक (प्रधानाचार्य, सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, बौंडी), मनीषा मौर्या (सहायक अध्यापिका, राजकीय हाईस्कूल बौंडी), श्रीचन्द्र यादव (जीवन कौशल शिक्षणकर्ता, द हंस फाउंडेशन), अंकित तिवारी (गणित अध्यापक), और मनीष त्रिवेदी (विज्ञान अध्यापक) आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के विद्यार्थियों ने नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत (हरित ऊर्जा), जल शोधन, मानव पाचन तंत्र, मानव परिसंचरण तंत्र, मानव हृदय, मानव उत्सर्जन तंत्र, सौरमंडल एवं प्रदूषण जैसे विषयों पर अपने ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत किए। सभी अतिथियों ने बच्चों की वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और परिश्रम की सराहना की। साथ ही, द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित सामुदायिक आधारित शिक्षण (CBL) कार्यक्रम की भी विशेष प्रशंसा की गई और इसे ग्रामीण शिक्षा के लिए एक उत्कृष्ट पहल बताया गया। विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों तथा सहयोगी संस्था द हंस फाउंडेशन के प्रति आभार प्रकट किया।

No comments: