Sep 21, 2025

अपर्णा यादव के भाई पर 14 करोड़ हड़पन का आरोप


लखनऊ - अपर्णा यादव के भाई पर 14 करोड़ हड़पने का आरोप लगा है, न्यायालय के आदेश पर लखनऊ में  एफआईआर दर्ज कराई गई है। अपर्णा यादव की मां के बाद अब भाई पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है।
आरोप है कि 22.10 बीघा जमीन का 14 करोड़ में डील हुई थी,14 करोड़ की धनराशि कैश और चेक से दी गई । और सिर्फ 13450 वर्गफुट जमीन की रजिस्ट्री कराई गई। यह आरोप ठाकुर सिंह मनराल का चंद्रशेखर बिष्ट द्वारा लगाया गया है।

No comments: