शासन के मंशानुसार यूरिया वितरण के दिये निर्देश
बहराइच । जनपद में यूरिया वितरण का जायजा लेने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने जिला कृषि अधिकारी डाॅ सूबेदार यादव के साथ विकास खण्ड चित्तौरा के बहुउद्देशीय सहकारी समिति डीहा का मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र द्वारा निरीक्षण किया तथा समिति पर मौजूद किसानों से संवाद स्थापित करते हुए यूरिया वितरण के सम्बंध में आवश्यक जानकारी भी प्राप्त करते हुए कहा कि यूरिया प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या हो तो उच्च अधिकारियों को अवगत कराये।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने सहकारी समिति के स्टॉक, वितरण, पंजिका एवं गोदाम का भी निरीक्षण किया। उन्होनें निरीक्षण के दौरान समिति की कार्य प्रणाली, खाद वितरण एवं किसानों की समस्याओं की समीक्षा भी की। निरीक्षण के दौरान किसानों की संख्या को देखते हुए जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये गये कि समिति पर पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराये ताकि किसानों को यूरिया प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या न हो। सीडीओ ने समिति प्रभारी को निर्देश दिया कि शासन की मंशानुसार खाद का वितरण करें। समिति पर आने वाले किसानांें की हर संभव सहायता की जाय। समिति पर किसानों को आधार कार्ड और टोकन व्यवस्था के साथ यूरिया का वितरण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सीडीओ ने संतोष खाद बीज भण्डार सरसापारा का भी निरीक्षण किया। यहां पर सीडीओ ने अपने समक्ष किसानों को लाइन लगवाकर खाद का वितरण भी कराया।
No comments:
Post a Comment