Sep 7, 2025

मौलाना से जबरन लगवाए गए धार्मिक नारे

गोण्डा - जिले में एक मौलाना से जबरन धार्मिक नारे लगावा कर उन्माद फैलाने की साजिश करने वाले लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। चाय दुकान पर मौलाना की टोपी उतार कर फेंक कर अराजक तत्वों ने माहौल बिगड़ने का प्रयास किया। पीड़ित की शिकायत पर 16 दिन बाद मुकदमा लिखा गया। लेकिन केश दर्ज होने से पहले आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल  भेज दिया। आरोप है कि धार्मिक नारे न लगाने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। खोडारे के मौलाना मस्जिद में करते हैं इमामत करते हैं, पूरा मामला मनकापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत झिलाही के एक चाय दुकान की बताई जा रही है।

No comments: