कोतवाली देहात पुलिस द्वारा आधा बोरा पटुआ लगा पटाखा समूचा व आधा बोरा पटुआ लगा पटाखा (अधजला) के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
गोण्डा- अपराध एवं अपराधियों व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध पटाखों के निर्माण/भंडारण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त ऐश मोहम्मद पुत्र नैमुद्दीन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आधा बोरा पटुआ लगा पटाखा (अधजला) व आधा बोरा पटुआ लगा पटाखा समूचा बरामद किया गया।
जानिए पूरी घटना का संक्षिप्त विवरण
विगत 18.09.2025 को थाना को0 देहात पुलिस एक प्रार्थना पत्र की जाँच कर रही थी, जिसमें उल्लेख था कि भदुआ तरहर डीहा में नजमा व उसके लड़के ऐश मोहम्मद अपने घर में पटाखा रखते हैं जो वह स्वयं बनाता है जिस कारण दिनांक 16.09.2025 को विस्फोट होने से उसके घर में दरार आ गई है । जांच करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी ऐश मोहम्मद पुत्र नैमुद्दीन को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आधा बोरा पटुआ लगा पटाखा (अधजला) व आधा बोरा पटुआ लगा पटाखा समूचा बरामद किया गया। पटाखों के बारे में पूछने पर बाताया कि वो मनिहारी का काम करता है, यह पटाखे शादी-विवाह में प्रयोग करने के लिए बहराइच से लाकर बेचता है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना को0 देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. ऐश मोहम्मद पुत्र नैमुद्दीन निवासी भदुआ तरहर डीहा थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-441/25, धारा 5, 9बी विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. आधा बोरा पटुआ लगा पटाखा (अधजला) व आधा बोरा पटुआ लगा पटाखा समूचा
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ0नि0 राहुल मौर्य मय हमराह
02. हे0कां0 बृजभूषण
03. कां0 भरत चौहान
No comments:
Post a Comment