Sep 4, 2025

बड़ी खबर : अक्टूबर में जारी हो सकता है बिहार विधानसभा चुनाव का चुनावी कार्यक्रम



पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों के अनुसार भारतीय निर्वाचन आयोग अक्टूबर के महीने में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम जारी कर सकता है। निर्वाचन में मौजूद सूत्रों के अनुसार निर्वाचन आयोग तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न करा सकता है। ये चुनाव नवंबर माह में होने की संभावना है और नवम्बर में ही परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे। 

22 नवंबर से पहले करना होगा सरकार का गठन

दरअसल विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर तक ही है इसलिए निर्वाचन आयोग को 22 नवंबर से पहले पहले निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करानी होगी। इस लिहाज से सूत्रों के अनुसार निर्वाचन आयोग नवंबर के प्रथम और द्वितीय सप्ताह में मतदान करा सकता है।

पिछली बार भी तीन चरणों में हुआ था बिहार विधानसभा का चुनाव 

गौरतलब ही कि बिहार विधानसभा का पिछला चुनाव भी तीन चरणों में हुआ था। पहले चरण में 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को मतदान हुआ था जबकि दूसरे चरण का मतदान 94 सीटों के लिए 3 नवम्बर को हुआ था वहीं तीसरे चरण का मतदान 78 सीटों के।लिए 7 नवंबर को हुआ था जबकि मतगणना 10 नवंबर को हुई थी। 

No comments: