Sep 22, 2025

बच्चों को दिया गया निःशुल्क चश्मा

करनैलगंज/ गोण्डा - जिला अंधता निवारण समिति के तत्वाधान में 8 से 14 वर्ष के स्कूल के बच्चों की नजर जांच की गई। जांच के दौरान कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज कुमारी में आरुषि, कुमारी निधि, मीनाक्षी, सचिन, मोहम्मद अमीन, अमन गोस्वामी, मकसूद कबीर, आर्तिका सोनी, अमन गुप्ता, तनवी गुप्ता, गौतम रोली, गौतम, प्रिया सोनी, सपना, नंदन, महबूब आलम, अंशुमान, मोहिनी कुमारी , एकरा, नैना गोस्वामी, हर्ष, वंश गुप्ता, कुमारी अनम, मदीहा एवं शिवांशी आज बच्चों में दृष्टि दोष पाया गया। 

No comments: