Sep 22, 2025

कैसरगंज पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत अपराधी को किया गिरफ्तार


कैसरगंज पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत अपराधी को किया गिरफ्तार

इनामिया शातिर चोर पुलिस और एसोजी की टीम के मुठभेड़ में गिरफ्तार

बहराइच/कैसरगंज -उत्तर प्रदेश शासन को अपराध मुक्त प्रदेश व स्वस्थ सुशासन की मन्शा के तहत बहराइच पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के दिशा निर्देशन में पुलिस की सतर्कता से नकबजनी, चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला अपराधी मुल्कराज ऑपरेशन लंगड़ा का हुआ शिकार कैसरगंज पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त कांबिग में अपराधियों से हुई पुलिस के मुठभेड़ पुलिस को ही देखते ही अपराधी मुल्कराज ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मुल्कराज निवासी थाना बौंडी जनपद बहराइच को बनाया लेगडा, इनामी शातिर चोर मुल्कराज पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार मामले के सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हुजूरपुर एवं कैसरगंज बार्डर पर नटवीर बाबा स्थान के पास सराय कनहर से हुजूरपुर रोड की तरफ जा रहे संदिग्धों को देखकर पुलिस की कांबिग टीम  ने उन्हें रोका, अपराधी द्वारा पुलिस पर फायरिंग करने लगा पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में दो फायर किया गया पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में अपराधी के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिकी उपचार के उपरांत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

No comments: