Sep 22, 2025

विद्युत करंट से पति ने ले ली पत्नी की जान, मचा हड़कंप

गोण्डा - परसपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत राजापुर गांव में पति पवन ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है,पति ने अपनी पत्नी 28 वर्षीय पत्नी संगीता को करंट लगाकर मार डाला। इतना ही नहीं बल्कि विरोध करने पर ससुर का गला दबाकर घायल
की दिया, घायलावस्था में उन्हें परसपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोण्डा रेफर कर दिया गया जहां उसकी भी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ससुर द्वारा दूसरे के नाम जमीन करने से दामाद नाराज चल रहा था, जिसके चलते उसने खौफनाक कदम उठा लिया। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आरोपी पति पवन को अरेस्ट कर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

No comments: