हमारा विद्यालय - हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम में लिया गया पंचप्रण
फखरपुर, बहराइच। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आवाहन पर सभी विद्यालयों में 1 सितंबर को हमारा विद्यालय- हमारा स्वाभिमान का कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिला उपाध्यक्ष व शिक्षक अरुण कुमार अवस्थी ने बताया कि इस कार्यक्रम से विद्यालयों में शिक्षा के साथ ही स्वच्छता, अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण, समभाव और जीवन मूल्यों के प्रति प्रेरित होने के लिए साझा संकल्पित पंचप्रण प्रार्थना सभा में लिया गया। ब्लॉक मंत्री जमील अहमद ने कहा कि संगठन में राष्ट्र प्रथम का भाव निहित हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट हैं - विद्यालय तीर्थ बने, शिक्षक आचार्य और विद्यार्थी जिज्ञासु शिष्य बने तथा शिक्षा साधना बने। जिला उपाध्यक्ष अरुण अवस्थी ने हमारा विद्यालय - हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के पुनर्निर्माण में केंद्र शिक्षक हो, आधार शिक्षा हो और लक्ष्य संस्कारित समाज हो। विद्यालय शिक्षक की तपोस्थली हैं, यहां शिक्षक का संकल्प, श्रम और आचरण ही विद्यार्थी के जीवन मूल्य का विकास करता हैं। शिक्षक रवींद्र कुमार मिश्र ने कहा कि विद्यालय को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने के लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों ने साझा संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment