वन विभाग बहराइच एवं टीएसए फाउंडेशन इंडिया के संयुक्त प्रयास से गंगा डॉल्फिन का सफल रेस्क्यू
बहराइच जनपद के कैसरगंज रेंज अन्तर्गत लालपुर आइना गांव के पास सरयू नहर में एक विशालकाय गंगा डॉल्फिन दिखाई दी। डॉल्फिन को देखकर ग्रामीण रोमांचित हो उठे तथा बड़ी संख्या में लोग नहर के किनारे पहुंचकर तस्वीरें लेने लगे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। सूचना प्राप्त होते ही प्रभागीय वनाधिकारी राम बदन यादव ने मौके पर टीम भेजी। वन विभाग एवं टीएसए फाउंडेशन इंडिया की संयुक्त टीम ने पहुँचकर डॉल्फिन को सुरक्षित रेस्क्यू किया। वनाधिकारी राम बदन यादव ने बताया कि यह गंगा डॉल्फिन थी, जो भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव है। इसकी लंबाई लगभग 6 फीट 5 इंच पाई गई। रेस्क्यू के उपरांत वन विभाग एवं टीएसए फाउंडेशन इंडिया की टीम ने विशेष डॉल्फिन एम्बुलेंस से इसे सुरक्षित रूप से घाघरा नदी में छोड़ दिया। यह उत्तर प्रदेश राज्य में वन विभाग और टीएसए फाउंडेशन इंडिया के संयुक्त प्रयासों से अब तक का 41वाँ सफल डॉल्फिन रेस्क्यू है।
रेस्क्यू अभियान में वन विभाग की ओर से एसडीओ जाकिर जलील एवं डिप्टी रेंजर अविनाश त्रिपाठी तथा टीएसए फाउंडेशन इंडिया से डॉ. शैलेन्द्र सिंह, पवन पारिक, हर्षित सिंह, सूरज भुइया, संतराम निषाद आदि सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment