करनैलगंज/गोण्डा - क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने सराहनीय कार्य करते हुए गंभीर बीमारियों से जूझ रहे रोगियों के बेहतर इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से लाखों रुपए दिलाकर सुयश में भागीदारी सुनिश्चित की है। जहां एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार यह कहा जा रहा है कि पैसे के बगैर किसी गरीब का इलाज नहीं रुकेगा और उसकी हर संभव मदद की जाएगी, वहीं क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नक्शे कदम पर चलते हुए अपने क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूसरे क्षेत्रों से आए जरूरत मंद लोगों की मदद के लिए काफी उत्साह दिखाया है । क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह का केवल मई का खाका देखा जाए तो उन्होंने मुख्यमंत्री को सिफारिशी पत्र भेजकर मुख्यमंत्री राहत कोष से 43 लोगों को जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे उनके इलाज हेतु 71,22, 500 रूपये को आर्थिक मदद दिलाई। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए समाज में प्रशंसा हो रही है।
Sep 7, 2025
विधायक का सराहनीय कार्य, एक माह में सीएम फंड से गरीबों को दिलाई 71लाख से ज्यादा धनराशि, हो रही प्रशंसा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment