लखनऊ। भाजपा के कद्दावर नेता और विधायक राजेश्वर सिंह ने अभी पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लखनऊ नगर निगम के क्रियाकलापों पर गंभीर आरोप लगाए थे। राजेश्वर सिंह ने कहा था कि करोड़ों रुपए का बजट जारी होने के बाद भी राजधानी लखनऊ में सफाई व्यवस्था से लेकर पानी की स्थिति बद से बदतर है।
अब राजधानी में नगर निगम के जल कल जोन 6 का ये वायरल वीडियो विधायक राजेश्वर सिंह के आरोपों पर मोहर लगा रहा है।
दरअसल जोन 6 के पारा क्षेत्र के नई काशीराम कालोनी में 1800 घरों में पिछले दो हफ्तों में गंदा बदबूदार पानी आ रहा है जो इस वीडियो के साफ नजर आ रहा है। क्षेत्र में पानी सप्लाई के लिए जो टंकी बनी हुई है वो पूरी तरीके से गंदी है। क्षेत्र के लोगों का कहना कई बार की शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ हुए है। आलम ये है कि क्षेत्रवासी मजबूर है कि वो ये गंदा पानी पीए।
आपको बता दें पारा क्षेत्र की नई काशीराम कॉलोनी में मासूम बच्चों में डायरिया फैला हुआ है। बच्चे बुखार में तप रहे है और विभाग खामोश है।
No comments:
Post a Comment