Sep 9, 2025

लूट/छिनैती करने के 02 आरोपी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 5,000/- रू0 बरामद

 गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 697/2025 धारा 115(2),309(4) बीएनएस से सम्बन्धित 02 आरोपी अभियुक्तों-01. प्रदीप कुमार सोनकर, 02. सुनील कुमार उर्फ नकछेद को सेमरा कालोनी स्थित रेलवे स्टेडियम के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 5,000/- रू0 नगद बरामद किया गया। 
मामले में वादी राजेश कुमार पुत्र जगतराम निवासी सोखापुरवा अमलोलवां, थाना विशेश्वरगंज, जनपद बहराइच द्वारा थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 05.09.2025 को लुधियाना से कमाकर सुबह लगभग 09ः30 बजे गोण्डा रेलवे अस्पताल के पास बस से उतरकर सेमरा कॉलोनी जा रहा था कि स्टेडियम मोड़ पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर जेब में रखे ₹5000/- छीन लिये है। वादी की तहरीर पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 09..09.2025 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त 02 आरोपी अभियुक्तों-01. प्रदीप कुमार सोनकर, 02. सुनील कुमार उर्फ नकछेद को सेमरा कालोनी स्थित रेलवे स्टेडियम के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 5,000/- रू0 नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।


No comments: