Sep 9, 2025

बीएलओ की बैठक में एसडीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 बीएलओ की बैठक में एसडीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कैसरगंज -तहसील मुख्यालय स्थित तहसील सभागार मे मंगलवार को कैसरगंज क्षेत्र के सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई कैसरगंज तहसील के उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बैठक मे बीएलओ से संवाद स्थापित करते हुए उनके क्षेत्रों की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कुछ चिन्हित बीएलओ को विशेष दिशा निर्देश भी दिए। बीएलओ की मीटिंग मे उप जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बीएलओ को निर्देशित किया की अपना काम पुरी ईमानदारी और निष्ठा से करे किसी भी हालत मे शिथिलता बर्दास्त नहीं किया जायेगा और इस बात का विशेष ध्यान रखे की 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके किसी भी मतदाता का नाम छूटने न पाए और जो मतदाता की मृत्यु या बाहर चले गये उनका नाम मतदाता सूची से अवश्य काट दे।एसडीओ ने साफ तौर पर कहा कि सभी बीएलओ को अपने अपने क्षेत्र में मतदाता सूची को अद्यतन करने की दिशा में गंभीरता से काम करना होगा।इस बैठक मे तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, राजस्व विभाग के सभी कर्मी सहित  बीएलओ मौजूद रहे।

No comments: