गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तरबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-272/2025, धारा 303(2),317(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त वकील यादव पुत्र रामसागर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया ।
मामले में वादी सोहन सिंह पुत्र सतनारायण सिंह नि0 ग्राम मुन्नु सिंह पुरवाल थाना तरबगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना तरबगंज में लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 27.08.2025 की शाम किसी अज्ञात चोर द्वारा उसकी बाईक पर लटका बैग चोरी कर लिया गया, जिसमें वादी का H.P. का लैपटाप (रंग काला), चाबियाँ और कुछ आवश्यक कागजात थे । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना तरबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 31.08.2025 को थाना तरबगंज पुलिस द्वारा चोरी करने के वांछित अभियुक्त वकील यादव पुत्र रामसागर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया ।
No comments:
Post a Comment