Aug 20, 2025

बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान के लिए शिक्षकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

 बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान के लिए शिक्षकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

फखरपुर, बहराइच। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा बच्चों में  पढ़ने, लिखने और गणित की बुनियादी दक्षताओं को प्राप्त कराने के लिए बीईओ राकेश कुमार के अध्यक्षता में बुधवार से शिक्षकों का पांच दिवसीय बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान (एफएलएन) का प्रशिक्षण शुरू हुआ। बीईओ ने बताया कि बीआरसी गजाधरपुर में यह प्रशिक्षण 50 - 50 शिक्षकों का दो बैच बनाकर दिया जा रहा है। सभी शिक्षक प्रशिक्षण के उद्देश्य को विद्यालय स्तर पर लागू करेंगे।संदर्भदाता प्रदीप तिवारी ने शिक्षकों से परिचय प्राप्त करते हुए प्रशिक्षण को शुरू किया। अरविंद कुमार ने गणित तथा संजीव त्रिपाठी ने भाषा के आधारभूत बारीकियों से शिक्षकों को अवगत कराते हुए नियमित प्रशिक्षण पर जोर दिए। एनसीईआरटी आधारित पुस्तक वीणा तथा गणित मेला पर विस्तृत चर्चा की गई। संदर्भदाता अनमोल श्रीवास्तव व राजेश पांडेय ने दूसरे प्रशिक्षण हाल में भाषा और गणित का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में मिथिलेश मिश्रा, प्रेम अवस्थी, रवींद्र कुमार मिश्र, आदित्य चतुर्वेदी, दीपशिखा, रेनू मिश्रा, राजकुमार, पंकज श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments: