Jul 5, 2025

उ.प्र. आम महोत्सव में गुलाब खास व अन्य प्रजाति की श्रेणी में प्रथम रहे जनपद किसान

 उ.प्र. आम महोत्सव में गुलाब खास व अन्य प्रजाति की श्रेणी में प्रथम रहे जनपद किसान  

बहराइच । जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि 04 से 06 जुलाई, 2025 तक अवध शिल्प ग्राम लखनऊ में आयोजित ‘उ0प्र0 आम महोत्सव-2025’’ का मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 04 जुलाई को उद्घाटन किया गया। श्री चौधरी ने बताया कि आम महोत्सव में जनपद बहराइच से प्रतिभाग करने वाले ग्राम वैवाही के किसान हुकुमचन्द्र वर्मा को अन्य प्रजाति के आम के उत्कृष्ट उत्पादन के लिए प्रथम पुरस्कार एवं ग्राम निजामपुर के किसान लक्ष्मण मौर्या को गुलाब खास प्रजाति के आम के उत्कृष्ट उत्पादन के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि आम महोत्सव में उनके साथ योजना प्रभारी पंकज वर्मा, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी सहित जनपद के उत्कृष्ट आम उत्पादकों/बागवानों सहित सैकड़ो किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

                      

No comments: