Jul 16, 2025

थाना छपिया क्षेत्रान्तर्गत स्टील/फर्नीचर की दुकान पर चोरी करने वाले चोरों को किया गया गिरफ्तार


 पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री उदित नारायण पालिवाल के नेतृत्व में थाना छपिया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0- 261/2025, धारा 331(4) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित नामजद 02 आरोपी अभियुक्त 01. पवन कुमार वर्मा उर्फ हनुमान पुत्र मंगरे निवासी ग्राम भोपतपुर थाना छपिया जनपद गोंडा व 02. संदीप कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम रानीजोत मसकनवा थाना छपिया जनपद गोंडा को मौरही जाने वाली कच्चे रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
    वादी श्री प्रमोद कुमार पुत्र रामभरोसे निवासी पूरेपाण्डेय रानीजोत मसकनवां थाना छपिया जनपद गोण्डा द्वारा थाना छपिया पर सूचना दिये कि उसका स्टील/फर्नीचर की दुकान मसकनवां बाजार में स्थित है। दिनांक 15.07.2025 की रात में दो चोर दुकान के पीछे सीढी लगाकर घुस गये थे । दुकान पर सोने वाले मिस्त्री को आहट होने पर 01 चोर को चोरी करते पकड़ लिया गया तथा दुसरा भाग गया। पकड़े गये चोर को दुकान से बाहर लेकर कर आये की वह भी चकमा देकर भाग गया। तहरीर के आधार पर थाना छपिया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 16.07.2025 को थाना छपिया पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाये गये आरोपी अभियुक्तों 01. पवन कुमार वर्मा उर्फ हनुमान पुत्र मंगरे निवासी ग्राम भोपतपुर थाना छपिया जनपद गोंडा व 02. संदीप कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम रानीजोत मसकनवा थाना छपिया जनपद गोंडा को मौरही जाने वाली कच्चे रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. पवन कुमार वर्मा उर्फ हनुमान पुत्र मंगरे निवासी ग्राम भोपतपुर थाना छपिया जनपद गोंडा ।
02. संदीप कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम रानीजोत मसकनवा थाना छपिया जनपद गोंडा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0स0- 261/2025, धारा 331(4) बी0एन0एस0 थाना छपिया जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ0नि0 रामप्रसाद
02. हे0का0 श्याम प्रकाश यादव
03. हे0का0 रामायण कुमार
04. हे0का0 विजय कुमार
05. का0 सत्येन्द्र प्रसाद

No comments: