गोण्डा 17 जुलाई
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विद्युत विभाग एवं नेडा (नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण) विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। यह कैम्प विद्युत विभाग परिसर, गायत्री पुरम चौराहा के निकट आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने प्रतिभाग किया।
कैम्प का निरीक्षण जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती नेहा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने लाभार्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं और शंकाएं सुनीं तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों को योजना के लाभों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना न केवल आम नागरिकों को सौर ऊर्जा की ओर प्रेरित करेगी, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी सशक्त बनाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार की यह महत्त्वाकांक्षी योजना हर घर को स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके माध्यम से 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगवाने पर 60 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक योजना की जानकारी पहुंचाई जाए तथा उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में हर संभव सहायता दी जाए।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने नेडा और विद्युत विभाग के संयुक्त प्रयासों की सराहना की और कहा कि विभागीय समन्वय से ही योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफल बनाया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने अंत में आम जनता से अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करें।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में अधिक से अधिक लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर लाभ दिलाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने यह कहा है कि योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराया जाय ताकि इस योजना से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता विद्युत, जिला परियोजना अधिकारी नेडा, अन्य विभागीय अधिकारी एवं तकनीकी विशेषज्ञ उपस्थित रहे। कैम्प में आए लोगों ने योजना की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं कई लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन मौके पर ही संपन्न कराया गया।
निरीक्षण के दौरान नेडा विभाग एवं विद्युत विभाग के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण तथा सभी वेंडर्स उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment