Jul 3, 2025

वृक्षारोपण महाकुम्भ में रोपित किये जाएंगेे 75 लाख 11 हज़ार 940 पौधे

 वृक्षारोपण महाकुम्भ में रोपित किये जाएंगेे 75 लाख 11 हज़ार 940 पौधे

बहराइच । बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित जिला पर्यावरण समिति की बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अजीत कुमार ंिसह ने बताया कि वर्ष 2025-26 में शासन द्वारा जनपद को 75 लाख 11 हज़ार 940 पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। डीएफओ ने बताया कि आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष वन प्रभाग बहराइच द्वारा 2051000 व कतर्नियाघाट द्वारा 952000 कुल 7511940 पौधे रोपित किये जाएंगे। जबकि जिले के अन्य विभागों को 45 लाख 08 हज़ार 940 पौध रोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। जनपद में वन विभाग को छोड़कर शेष विभाग के लिए आवंटित लक्ष्य की जानकारी देते हुए डीएफओ श्री सिंह ने बताया कि पर्यावरण विभाग को 155600, ग्राम्य विकास विभाग 2836000, पंचायती राज 367000, आवास विकास 1000, औद्योगिक विकास 2000, नगर विकास 50000, लोक निर्माण 17000, सिंचाई एवंज ल संसाधन 50000, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति 8500, रेशम को 28000, कृषि 570000, पशुपालन 12000, सहकारिता 11760, उद्योग 11000, ऊर्जा 2000, माध्यमिक शिक्षा 16000, बेसिक शिचा 25000, प्राविधिक शिक्षा 7000, उच्च शिक्षा 27000, श्रम 26000, परिवहन 2400, माध्यमिक शिक्षा 9480, बेसिक शिक्षा 10480, प्रावधिक शिक्षा(पालीटेक्निक) 2000, श्रम विभाग 2600, स्वास्थ्य विभाग 17000, परिवहन विभाग 2400, रक्षा विभाग 12000, उद्यान 323000 व गृह विभाग को 8120 पौध रोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। डीएफओ ने बताया कि लक्षित विभागों को इंडेन्ट जारी कर दिया गया है।  जिलाधिकारी ने विभागवार पौध उठान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि पौधरोपण के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाय। उन्होनें कहा कि भूमि की उपलब्धता के अनुसार लक्ष्य से अधिक भी पौधे रोपित करने का प्रयास किया जाय। डीएम ने कहा कि रोपित किये गये पौधों की सुरक्षा के लिए भी सभी आवश्यक प्रबन्ध किये जाय। डीएम ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि पौधरोपण हेतु विभागीय नोडल अधिकारी नामित कर उसकी सूचना वन विभाग को उपलब्ध करा दें, ताकि नोडल अधिकारी वन विभाग से समन्वय कर सफलता पूर्वक पौध रोपण कराना सुनिश्चित करें। डीएफओ को भी निर्देश दिया गया अभियान हेतु विभाग में नामित नोडल अधिकारियों की सूची लक्षित विभागों को प्राप्त करा दें। बीडीओ को निर्देश दिये गये कि पौधरोपण हेतु चिन्हित स्थलों के माइक्रोप्लान तैयार कर उपायुक्त मनरेगा को उपलब्ध करा दें। डीएम ने सभी ग्राम पंचायतो में हरीशंकरी का पौध लगाये जाने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, डीपीआरओ सर्वेश कुमार, बीएसए आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी सूबेदार यादव, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी सहित बीडीओ व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

No comments: