Jul 6, 2025

बगैर टिकट ट्रेन में पकड़े गए 241 यात्री

लखनऊ - बागपत बिना टिकट यात्रा कर रहे 241 लोग पकड़े गए। रेलवे पुलिस और टीटीई की चेकिंग के दौरान बेटिकट यात्री पकड़े गए। यात्रियों से 74,300 रुपये का जुर्माना वसूला  गया। दिल्ली सहारनपुर ट्रेन में टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की।

No comments: