May 23, 2025

फर्जी सिम एक्टिवेशन करने वाले जियो स्टोर कर्मचारी को साइबर सेल व थाना धानेपुर की संयुक्त टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के क्रम में दिनांक 22.05.2025 को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर जनपद गोण्डा की साइबर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए धानेपुर कस्बे के जियो स्टोर पर फर्जी सिम कार्ड एक्टिवेशन के मामले में कार्रवाई करते हुए स्टोर के कर्मचारी विवेक कुमार द्विवेदी पुत्र चन्द्रभूषण द्विवेदी नि0 हरैया झूमन थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया। 

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 22.05.2025 को साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना धानेपुर व जनपदीय साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा धानेपुर कस्बे के जियो स्टोर का निरीक्षण किया। जांच के दौरान स्टोर के कर्मचारी विवेक कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 अदद फर्जी सिम प्राप्त किए गए। जांच में पाया गया कि अभियुक्त विवेक कुमार द्विवेदी ने फर्जी दस्तावेज और बिना जान-पहचान के लोगों के नाम पर सिम कार्ड एक्टिवेशन किया था। एक्टिवेशन के दौरान अल्टरनेट नंबर के रूप में फर्जी और अनजान व्यक्तियों के मोबाइल नंबर दर्ज किए गए थे, जो अपराध में शामिल होने वाले असली अपराधियों की पहचान छुपाने के लिए किया जा रहा था। अभियुक्त विवेक कुमार द्विवेदी के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) एवं 336(4) के तहत विधिक कार्यवाही की गयी। 

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. विवेक कुमार द्विवेदी पुत्र चन्द्रभूषण द्विवेदी नि0 हरैया झूमन थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-123/25, धारा 318(4),336(4) बीएनएस थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।

बरामदगी-
01. 02 अदद फर्जी सिम।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ0नि0 शादाब आलम प्रभारी साइबर सेल मय टीम।
02. उ0नि0 परशुराम सिंह थाना धानेपुर मय टीम।

No comments: