करनैलगंज/गोण्डा- गोण्डा के करनैलगंज विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत लालेमऊ में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अन्न दाता कर्म योगियों तथा भारत की आत्मा के रूप में मौजूद श्रमिकों को सम्मानित किया गया। मजदूर दिवस पर क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालेमऊ पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में मजदूर दिवस के बारे में व्यापक रूप से चर्चा चर्चा की गई ।
इस दौरान राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को स्मरण करते हुए उनके अधिकारों के प्रति सचेत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवधेश सिंह राठौर तथा सचिव सुभाष चंद्र पान्डेय द्वारा मौजूद श्रमिकों को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के श्रमिकों के साथ ही साथ अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment