लखनऊ - झांसी के रक्सा थानाक्षेत्र अंतर्गत डेली गांव से एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पहुंची गर्लफ्रेंड द्वारा मंडप से दूल्हा को अगवाकर ले जाने की घटना घटित हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक दूल्हे को पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची गर्लफ्रेंड बोली प्यार मुझसे करोगे और शादी किसी और से यह नहीं चलेगा। इस दौरान काफी गहमागहमी के बीच दोनों तरफ से घंटों बहस चलती रही। अन्त में दूल्हा बोला कि मैं भी इसी से शादी करना चाहता हूं, शादी तोड़कर दूल्हा गर्लफ्रेंड के साथ उसके घर चला गया। तो वहीं आनन फानन में चचेरे भाई को दूल्हा बनाया गया और घर वाले बारात लेकर पहुंचे फिर शादी संपन्न हुई।
No comments:
Post a Comment