May 24, 2025

मंत्री के स्वागत के लिए बेताब दिखे भाजपा कार्यकर्ता

 


करनैलगंज/ गोण्डा -  शनिवार को बेलसर जाते समय ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा का करनैलगंज बस स्टॉप चौराहे पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान तहसील के अधिवक्ताओ ने मंत्री से मिलकर एसडीएम को हटाने की मांग उठाई। बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ए के शर्मा नगर पंचायत कार्यालय बेलसर का लोकार्पण एवं नगर विकास की योजनाओं के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने जा रहे थे। इस दौरान उनके करनैलगंज बस स्टॉप चौराहे पर पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए बेताब हो गए। फिलहाल गाजे बाजे के साथ घंटों इंतजार के बाद अपने मंत्री के पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए फूल माला लेकर दौड़ पड़े, तथा फूल माला से अभिनंदन किया। इस दौरान अजय सिंह विधायक,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल, गुड्डू सिंह, हितेश सिंह, बबलू सिंह, सुरेश वर्मा, परिक्रमा महराज, के एल वर्मा, राजीव मोदनवाल एडवोकेट, राम प्रकाश बाबा, सुरेंद्र गोस्वामी  सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।


No comments: