गोण्डा - शनिवार को जिले में वीआईपी कार्यक्रमों की धूम रहेगी। प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उत्तर प्रदेश ए0 के0 शर्मा का गोण्डा भ्रमण कार्यक्रम है।
आयोजित कार्यक्रम के मुताबिक शनिवार को सर्वप्रथम प्रातः 11:30 बजे ए के शर्मा मंत्री उप्र,नगर पंचायत कार्यालय बेलसर का लोकार्पण एवं नगर विकास की योजनाओं के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। उक्त कार्यक्रम के आयोजक विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पाण्डे हैं।
इसके बाद दोपहर 12:00 बजे विधायक तरबगंज के संयोजन में सहयोग केंद्र तरबगंज में नगरीय निकायों में नगर विकास की विभिन्न योजनाओं के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण तदोपरान्त जनसभा को संबोधित करेंगे।
तत्पश्चात शाम 4:00 बजे मंत्री द्वारा नगर पंचायत नवीन कार्यालय भवन धानेपुर का लोकार्पण एवं धानेपुर नगर पंचायत में नगर विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण के बाद जनसभा करेंगे, जिसके आयोजक विधायक, मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी हैं।
No comments:
Post a Comment