वाराणसी - पाकिस्तान के लिये जासूसी करने वाला अरेस्टकर लिया गया। उत्तर प्रदेश एटीएस ने वाराणसी से जासूस को पकड़ लिया। तुफैल नामक जासूस को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि यह जासूस पाक को भारत की खुफिया जानकारी भेज रहा था । पकड़ा गया तुफैल कई पाकिस्तानी लोगो के संपर्क में था, मौलाना शाद रिज़वी के वीडियो शेयर करता था । बताया जा रहा है कि तुफैल 600 पाकिस्तानियों के संपर्क में था, बताया जा रहा कि वह नफीसा नाम की पाक महिला के संपर्क में भी था। पाक महिला नफीसा का पति पाकिस्तानी सेना में है, यूपी एटीएस ने वाराणसी से आरोपी को अरेस्ट किया है।
May 22, 2025
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment