Mar 6, 2025

अधिवक्ताओ ने सत्र न्यायालय परिसर के गेटो के पास बैठकर किया धरना-प्रदर्शन।

जनपद गोण्डा के सभी अधिवक्तागण विधि मंत्रालय द्वारा निर्मित एडवोकेट्स अमेन्डमेंन्ट बिल 2025 के विरोध स्वरूप जिला बार एशोसियेशन व सिविल वार एशोसियेशन के तत्वावधान मे करीब तीन सप्ताह से कलमबंद हड़ताल पर है दोनो बार के अध्यक्ष व मंत्री के अगुवाई मे लगभग दो हजार अधिवक्ता अपने हाथों मे तख्ती व बैनर लेकर उक्त काले कानून के विरूद्ध लामबंद होकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जिला बार एशोसियेशन कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर मे एकत्रित होकर जलूस के रूप मे कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए सिविल परिसर जनपद सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से होते हुए एक जनसभा करके राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन देने के उपरांत विरोध कार्यक्रम समाप्त कर देते थे परन्तु कल जिला बार एसोसिएशन के हाल मे एक आम सभा की बैठक अध्यक्ष रामबुझारत दुबे की अध्यक्षा मे की गयी उसमे हुए निर्णय के अनुरूप जिला सत्र न्यायालय के गेट संख्या दो व तीन के सामने तख्त डालकर टेन्ट लगाकर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया कलेक्ट्रेट परिसर सहित सिविल बार परिसर मे एक भी अधिवक्ता व अधिवक्ताओ के क्लर्क व वादकारियो ने जनसमूह के रूप मे एकत्रित होकर अपने पूर्व अध्यक्षो व मंत्री के उद्भाषण को सुना तथा कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार द्वारा लाया जा रहा अधिवक्ता संशोधन विल की खामियो को अपने साथियो को विस्तार से बताते हुए कहा गया सरकार हमारी स्वतंत्रा को छीने का प्रयास किया जा रहा भारत सरकार का यह कदम संविधान संशोधन से जोड़ते हुए इसका पुरूजोर विरोध करने की आवश्यकता बतयी और इस लिये हमे इस लड़ाई को लडते रहने की आवश्यकता बतायी तथा सरकार हम अधिवक्ताओ को गुलाम बनाने वाली सोच तथा कुत्सित मानसिकता को हम लोग सफल नही होने देंगे आज के आन्दोलन की अध्यक्षता रामबुझारत दूबे व संतोष ओझा वरिष्ठतम उपाध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन ने किया तथा संचालन संयुक्त रूप से दोनो वार के महामंत्री संजय सिंह व मनोज कुमार मिश्र ने किया और सभा को संबोधित भाषण पूर्व अध्यक्षो सहित बार एशोसियेशन के पूर्व अधिकारियो ने अपनो ओजस्वपूर्ण भाषणो से सम्बोधित किया जिसमे दीनानाथ त्रिपाठी, बिंदेश्वरी दुबे, संगम लाल दुबे, आलोक पांडेय, मनोज कुमार सिंह पूर्व मंत्री, अरविन्द कुमार पांडेय पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जितेंद्र यादव, अजय कुमार, राघवेंद्र सिंह, पंकज सिंह, अमर चन्द, जयदिनेश शुक्ल, भगौती मिश्रा, दुर्गेश विश्वकर्मा , विनय कुमार शुक्ल, दयाशंकर शुक्ल, राहुल तिवारी, जितेश भट्ट, अनिकेत मिश्र,रितेश मिश्र, विशाल सिंह, मनोज वर्मा, गौरी शंकर चतुर्वेदी,परमानन्द तिवारी, श्यामधर द्विवेदी, रितेश यादव, प्रमोद कुमार चौबे,राजकुमार द्विवेदी, अवध किशोर पांडेय, ओमप्रकाश,राजेश द्विवेदी,श्याम बाबा, नन्द गोपाल शुक्ल ,चारु चंद मिश्रा ,अरविंद तिवारी, अवधेश तिवारी, अंकित तिवारी, दिव्या सिंह,ममता द्विवेदी, प्रदीप पांडेय, राजेश मिश्रा, आलोक तिवारी, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव,ध्रमेश श्रीवास्तव,अनूप श्रीवास्तव, मोहम्मद अरबी, विजय तिवारी, समीम अतहर, महेश सिंह, दिनेश कुमार पांडे, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, प्रमोद, बाबा ओंकार, विश्वनाथ गिरी समेत हजारों अधिवक्ता मौजूद रहे केंद्र सरकार के उक्त विधयक का घोर विरोध करते हुए यह घोषणा की कि जब तक केंद्र सरकार उक्त कानून को वापस नहीं लेगा तब तक हम अधिवक्ताओं का यह धरना प्रदर्शन आक्रोश स्वरूप चलता रहेगा और कल इसीतरह से दोनो गेटो परधरना-प्रदर्शन होगा ।

No comments: