Mar 5, 2025

करनैलगंज: दर्दनाक हादसा, एक की मौत, 2 की हालत नाज़ुक, रेफर

करनैलगंज/ गोण्डा - अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की जान चली गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना करनैलगंज - लखनऊ हाइवे स्थित भुलियापुर मोड़ पर उस वक्त हुई जब किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया जिससे तीनों लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत मसौलिया निवासी हरिशंकर उम्र करीब 22 वर्ष अपने संबंधियों के साथ बाइक से जा रहे थे तभी भुलियापुर मोड़ के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। आनन फानन में उन्हें एंबुलेंस द्वारा मुस्तफाबाद सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टर ने हरिशंकर को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल शनि व कुलदीप को बहराइच रेफर कर दिया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थान बहुत खतरनाक हो गया है,यहां बीते तीन सालों में अनगिनत दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। दुर्घटना में हरिशंकर की असामयिक मौत की खबर से स्वजनों में कोहराम मच गया।

No comments: