Feb 13, 2025

धानेपुर पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड से पीड़ित के रु 30,000/- कराए वापस


गोण्डा। जनपद गोण्डा में साइबर फ्रॉड की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के मार्गदर्शन में थाना धानेपुर पर गठित साइबर हेल्प डेस्क कर्मियों द्वारा पीड़ित से फ्रॉड की गयी धनराशि को साइबर सेल गोण्डा व सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए ठगी गयी धनराशि 30,000/- रूपये पीड़ित के खाता में वापस करवाया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
आवेदक रामछवीले द्विवेदी पुत्र रामउदित द्विवेदी निवासी रामपुर दुबावल थाना धानेपुर द्वारा थाना धानेपुर गोण्डा को सूचना दिया की अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोन देने का प्रलोभन देकर ओ0टी0पी0 प्राप्त कर साइबर फ्राड़ कर 30,000/- रू0 ट्रांसफर करा लिया गया है। जिस पर थाना धानेपुर पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मियों द्वारा साइबर सेल गोण्डा व सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते आवेदक रामछवीले द्विवेदी के 30,000/- रूपये की धनराशि वापस करायी गयी। पीड़ित द्वारा अपने रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए गोण्डा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

No comments: